राजगढ़ सादुलपुर में 2 अक्टूबर को श्राद्ध अमावस्या पर दोपहर को और भी सहयोग राशि मिली थी तथा जिन्हाने जो भावना व्यक्त की, उसी अनुरूप तत्काल उसी दिन सेवा व्यवस्था करवा दी गई।

अहमदाबाद रहने वाली राजगढ़ की बेटी मंजू बंका द्वारा पहले 2100-00 रूपए का कहा गया था, उसके बाद राशि को 4200-00 रूपये कर दिया गया। यह सेवा सहयोग महावीर प्रसादजी किशनपुरिया व सीता देवीजी किशनपुरिया की स्मृति ने किया गया है।
इसी प्रकार एसबीआई के सेनि. अधिकारी श्री सत्यनारायण जी एवं उर्मिला जी शर्मा द्वारा गौ वंश के लिए 1100-00 रूपये का गुड़ का कार्टून भिजवाया गया। मस्कत रहने वाले राजगढ़ के मौन युवा सेवाभावी ने भी 1100-00 भिजवाए थे।
यहां की बाबा रामदेव पैदल यात्री सेवा समिति की ओर से भी 1100-00 की नगद राशि मिली है। समिति के अध्यक्ष श्री रतनलाल गांधी/सिद्धमुखिया द्वारा यह राशि दी गई है, इसका उपयोग नवरात्र व्यवस्था में किया जाएगा।
इसके साथ ही 3 सितम्बर से नवरात्रा पर्व के शुभारम्भ से कुछ परिवारों के उन सदस्यों के लिए फल आदि की व्यवस्था आरम्भ की गई है, व्रत आराधना करते हैं। उनके लिए सेव, केले व पानी फल की व्यवस्था की गई है और अभी सहयोग पाने वालों संख्या भी 14 ही रही। आगे उनकी आवश्यकता के अनुसार फल के अलावा व्रत सम्बन्धी सामग्री की व्यवस्था भी करवा दी जाएगी।


यहां की कृषि मंडी के थोक व्यापारी भारत फ्रूट के संदीप/श्री सत्यनारायण गोस्वामी के यहां से फलादि की व्यवस्था की जा रही है, संदीप ऐसे कार्यों के लिए थोक से भी कम दर पर फल सब्जी उपलब्ध करवाता है। नवरात्रा के इस सेवा कार्य के लिए किसी प्रकार के सहयोग की आवश्यकता नहीं है। कुछ राशि पूर्व में मिले सहयोग मे से बची हुई है तथा एक बेटी और दो सज्जनों ने कह रखा है। सो आवश्यकता हुई तो वहां से सहयोग मिल जाएगा।
आप सभी को आद्य शक्ति देवी मां की आराधना के पावन पर्व शारदीय नवरात्रा की हार्दिक शुभकामनाएं, सभी के लिए मंगलभावनाएं…
जगत पालनहार हैं मां, मुक्ति का धाम हैं मां,
हमारी भक्ति का आधार हैं मां सबकी रक्षा की अवतार हैं
Leave a Reply