गायत्री आश्रम में आयोजित चार दिवसीय धर्म समारोह 108 कुंडी है गायत्री महायज्ञ

राजगढ़ सादुलपुर (चूरू) के गायत्री आश्रम में आयोजित चार दिवसीय धर्म समारोह 2 अक्टूबर को संपन्न हो गए। शांतिकुंज हरिद्वार से आए परमानंद द्विवेदी एवं टीम द्वारा विभिन्न आध्यात्मिक कार्यक्रम तथा 108 कुंडी है गायत्री महायज्ञ भी करवाया गया।

इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम हुए, जिनमें दीपदान तथा योगा प्राणायाम प्रशिक्षण कार्यक्रम हुए। समापन के अवसर पर 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की का पूर्णाहुतियों के साथ समापन हुआ। इस अवसर पर विधायक मनोज न्यांगली भी पहुंचे, जिनको सम्मानित किया गया