जिला कलेक्टर श्री अभिषेक सुराणा का राजकीय सावित्री बाई फुले कन्या छात्रावास का निरीक्षण

चूरू जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय सावित्री बाई फुले कन्या छात्रावास का जिला कलेक्टर श्री अभिषेक सुराणा ने 3 अक्टूबर को निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए तथा छात्राओं से संवाद भी किया।
जिला कलक्टर ने कहा कि छात्रावास में रहने वाली छात्राओं को समुचित सुविधाएं मिलें और उनकी शिक्षण व्यवस्था सुचारू रहे। छात्राओं को परिसर में खेलने सहित सह शैक्षिक गतिविधियों को भी नियमित संचालित किया जाए। उन्होंने छात्रावास भवन क्षतिग्रस्त होने पर उन्होंने कहा कि भवन की मरम्मत का प्रस्ताव भिजवाया जाए और मरम्मत करवाई जाए। इसी के साथ छात्राओं को दिए जाने वाला भोजन पौष्टिक व गुणवत्तापूर्ण रहे। परिसर में समुचित सफाई व्यवस्था मेंटेन की जाए।
इस अवसर पर उन्होंने छात्राओं से आवास व्यवस्था, भोजन, पोशाक, विद्या संबल योजना में शिक्षण सहित व्यवस्थाओं की जानकारी ली, जिस पर छात्राओं ने संतोषजनक व्यवस्थाएं बताईं।
जिला कलक्टर ने आवासीय कक्षों, रसोई, शिक्षण, डायनिंग कक्ष, कंप्यूटर कक्ष व कार्यालय की व्यवस्थाएं देखी। छात्रावास अधीक्षक सुशीला व सहायक प्रशासनिक अधिकारी रामनिवास भुंवाल ने व्यवस्थाओं की जानकारी दी।