राजगढ़ सादुलपुर के महाराणा प्रताप चौक के निकट शनिवार दोपहर को दो मोटरसाइकिलों में धमाके के साथ अचानक आग लग गई और दोनों ही बाइक जलकर स्वाहा हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार यह दोनों बाइक महाराणा प्रताप चौक के आगे स्थित एक निजी फाइनेंस कंपनी के आगे खड़ी थी। उसे समय वहां पर कोई नहीं था।इस दौरान अचानक एक धमाका हुआ और धमाके के साथ दोनों ही बाइक में आग लग गई। ग़नीमत की बात यह है रही कि उस समय कोई पास में नहीं था वरना कोई हादसा हो सकता था। धमाके की आवाज सुनकर पास पड़ोस के लोग भाग कर आए जिन्होंने पानी डालकर आग को पर काबू पाया।।
Leave a Reply