प्रमोद रानी की बैरासरिया की पुण्यतिथि पर हार्दिक श्रद्धांजलि, श्रद्धा पूर्ण नमन…

राजगढ़ सादुलपुर की जानी पहचानी गायिका और मिलनसार व्यक्तित्व की धनी रही प्रमोद रानी की बैरासरिया की द्वितीय पुण्यतिथि पर हार्दिक श्रद्धांजलि, श्रद्धा पूर्ण नमन…
आज प्रमोद रानी जी हमारे बीच नहीं है मगर उनकी यादें और उनकी स्मृतियां सभी जान पहचान वाले व संपर्क वाले लोगों के दिलों दिमाग में सुरक्षित हैं और सब उनको याद करते हैं। दो साल बीत गए और समय बीतता जाएगा मगर जब भी कोई धार्मिक आयोजन, भागवत समारोह आदि कार्यक्रम होते हैं तो प्रमोद रानी जी का अभाव सबको खलता है नियति के कालचक्र के अनुसार प्रकृति में जीव का आना-जाना होता है मगर जिनकी यादें लोगों के जेहन में रहती है, वह व्यक्ति निश्चित थी विशिष्ट और सम्माननीय होते हैं।
राजगढ़ सादुलपुर में भागवत ज्ञान यज्ञ समारोह में पधारी साध्वी श्री गोशिका गिरी महाराज ने भी तंदूरी नाइट रेस्टोरेंट में पहुंच कर प्रमोद रानी जी के प्रति भावांजलि व्यक्त की।
पुनः पुनः श्रद्धा सुमन, शत: शत: नमन…

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *