रक्तवीर रक्तदाता ऐसा सेवा कार्य, रक्तदान करते हुए पुनीत कार्य में भागीदारी निभाई

रक्तवीर रक्तदाता ऐसा सेवा कार्य करते हैं और कर रहे हैं, जिसका कोई सानी नहीं हो सकता। जब भी किसी गंभीर रोगी अथवा किसी के जीवन रक्षा या प्रसूता महिला के लिए रक्त की आवश्यकता पड़ती है और पोस्ट लगाई जाती है तो तत्काल सेवाभावी रक्तदाता स्व:भावना से ऐसा पुनीत कार्य करने के लिए पहुंच जाते हैं।
राजगढ़ सादुलपुर में आज 23 अक्टूबर को फिर ऐसा सेवा कार्य हुआ, जब राजगढ़ के श्रीनाथजी हॉस्पिटल में भर्ती गंभीर डेंगू रोगी युवक केशव के लिए रक्त की आवश्यकता पड़ी। यह रक्त नेगेटिव ग्रुप का चाहिए था एवं नेगेटिव ग्रुप का रक्त कम मिलता है, मगर पोस्ट लगाते ही एक नहीं दो नहीं तीन सेवाभावी युवक पहुंच गए, जिन्होंने रक्तदान करते हुए पुनीत कार्य में भागीदारी निभाई। सबसे सुखद बात यह है कि रक्तदान के मामले में कोई जाति, धर्म, वर्ग भेद नजर नहीं आता और हर व्यक्ति पुनीत कार्य के लिए तत्पर रहता है।
केशव नामक 18 वर्षीय युवक के लिए जिन्होंने रक्तदान किया है –

उनमें राजगढ़ के सेन मंदिर के पास रहने वाले खुशी मोहम्मद पुत्र श्री पीरु खां,
राजगढ़ वार्ड नंबर 15 के निवासी इरफान पुत्र श्री रोशन छींपा तथा
राजगढ़ के ही वार्ड नंबर 19 के निवासी गणेश पुत्र श्री पुरुषोत्तम चौहान शामिल है।
इन सभी रक्त वीरों सहित समय-समय पर रक्तदान करने वाले और ऐसी भावना रखने वाले सभी रक्तदाताओं का दिल से आभार, धन्यवाद शुक्रिया और सभी के लिए मंगल कामनाएं, दुआएं…
साथी ऊपर वाले से प्रार्थना है, दुआएं है कि रोगी के स्वास्थ्य में सुधार करते हुए उसे स्वस्थ तंदुरुस्त कर दे।।