राजगढ़ सादुलपुर के राजगढ़ उपखंड अधिकारी के पद पर श्रीमती मीनू वर्मा ने 7 अक्टूबर को अपना कार्यभार संभाल लिया है। राजगढ़ में यह पहली महिला एसडीएम पद स्थापित हुई है, जो चुरू जिले में कई स्थानों पर अपनी सेवाएं दे चुकी है।
पत्रकारों से भेंट के दौरान उन्होंने बताया कि जनहित के कार्यों को प्राथमिकता से किया जाएगा, चाहे वह नगर पालिका से संबंधित सफाई कार्य हो या कोई परिवाद लेकर उपखंड कार्यालय में आने वाले आम आदमी हो। एसडीएम मीनू वर्मा ने कहा कि मेरा प्रयास यह रहेगा कि वाजिब काम के लिए आने वाला आम आदमी मायूस होकर नहीं लौटे। उसे संतोषजनक जवाब मिल सके और उनका नियमानुसार कार्य भी हो सके। उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा योजना में नाम शामिल तभी हो सकेंगे जब यह पोर्टल खुल जाएगा। इसी प्रकार राजस्थान सरकार की स्वास्थ्य संबंधी बीमा योजनाओं को लेकर जो समस्याएं पात्र लोगों को आ रही है उसके लिए भी वह हर संभव प्रयास करेगी। उन्होंने यह भी विश्वास जताया कि राजगढ़ की जनता और प्रवासी लोग राजगढ़ के प्रशासनिक व्यवस्थाओं के साथ-साथ विकास कार्यों में भी आगे होकर सहयोग करेंगे तथा प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृद्ध बनाने में आम जनता भी भागीदारी निभाएगी।
Leave a Reply