राजगढ़ सादुलपुर के आपणो भव्य मंच रामलीला कमेटी के तत्वाधान में रामलीला का आयोजन

राजगढ़ सादुलपुर के आपणो भव्य मंच रामलीला कमेटी के तत्वाधान में इस बार भी रामलीला का आयोजन होगा। राम लीला मंचन रामबास में स्थित श्री जुबिली पिंजरापोल गौशाला परिसर में होगा।


आयोजन समिति के श्रवण गनोलिया से मिली जानकारी के अनुसार रामलीला का शुभारंभ 3 अक्टूबर गुरुवार की रात्रि को होगा तथा 12 अक्टूबर तक रोजाना रात्रि रामलीला चलेगी। रामलीला के साथ अन्य मनोहरी कार्यक्रम भी होंगे तथा दशहरे का मुख्य आकर्षण 40 फुट के रावण के पुतले का दहन होगा।