राजगढ़ सादुलपुर (चूरू) में श्री रामजी लाल नन्दलाल डोकवे वाला परिवार द्वारा पांच दिवसीय राम कथा का आयोजन रखा गया है। यह कथा 7 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक चलेगी। चेन्नई से आए हुए सीकर के कथावाचक कमल सूठवाल कथा वाचन करेंगे।
इससे पूर्व 7 अक्टूबर को मध्याह्न पूर्व मंगल कलश यात्रा निकाली गई। हैदराबाद प्रवासी शशि प्रभा प्रहलाद राय गोयल दम्पति ने पूजन अनुष्ठान करवाया और उसके बाद मंगल कलश यात्रा शुरू हुई। कलश यात्रा के दौरान महिलाओं ने दक्षिणी भारत के गीत विट्ठल विट्ठल पर शानदार प्रस्तुति दी जिसे देखकर लोग भी झूम उठे।
Leave a Reply