राजगढ़ सादुलपुर के ददरेवा गांव में अवैध शराब, एक गिरफ्तार

राजगढ़ सादुलपुर पुलिस ने 28 अक्टूबर को ददरेवा गांव में अवैध शराब पड़कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति राजकुमार धाणक है। राजकुमार के रिहाईसी मकान के अंडरग्राउंड कक्ष से 516 बोतल तथा 850 पव्वे हरियाणा निर्मित अवैध बरामद हुई हैं।
मिली जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव के निर्देश पर अवैध नशीले पदार्थों की धर पकड़ के अंतर्गत यह कार्रवाई की गई। स्थानीय पुलिस अधिकारियों के दिशा निर्देशन में सब इंस्पेक्टर पप्पू लाल ने मय पुलिस दल के छापामार कार्रवाई की और शराब बरामद की है। अवैध शराब रखने के आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।