राजगढ़ सादुलपुर में नव स्थापित प्रतिष्ठान श्रीश्याम प्रॉपर्टीज के शुभारंभ पर हार्दिक बधाइयां और भविष्य के लिए मंगल कामनाएं…
संयुक्त व्यापार समिति के उपाध्यक्ष धर्मेंद्र महला एवं रवि अग्रवाल तथा जोतराम प्रजापत द्वारा राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास आरंभ किए गए श्री श्याम प्रॉपर्टीज का उद्घाटन संत बालीनाथ आश्रम थान मठूई धाम के महंत निर्मल नाथजी महाराज ने करते हुए आशीर्वाद के साथ मंगल भावनाएं व्यक्त की। इससे पूर्व पंडित सुरेश शास्त्री ने विधिवत पूजन अनुष्ठान करवाया। इस अवसर पर सेवानिवृत्ति शिक्षक रामसुख जी स्वामी सहित रामनिवास कोठारी, सूरजभान पूनियां आदि भी उपस्थित थे।
अपने प्रतिष्ठान के शुभारंभ पर धर्मेंद्र महला ने 1100-00 की राशि सेवा कार्यों के लिए प्रदान की है। इस राशि से आज ही नवरात्र व्रत करने वाली बालिकाओं महिलाओं के लिए भारत फ्रूट कंपनी के संदीप गोस्वामी से फल मंगवा लिए गए हैं। साथ ही डेंगू पीड़ित एक बालिका को भी इसी राशि में से मौसमी, कीवी मंगवा कर दी गई है।
ऐसे पुनीत कार्य के लिए धर्मेंद्र महला और साथियों का आभार, धन्यवाद तथा पुनः पुनः मंगलकामनाएं…
Leave a Reply