सिद्धि इलेक्ट्रॉनिक्स में दीपावली के अवसर पर काफी सस्ती और अफॉर्डेबल स्कूटी की नई वैरायटी

राजगढ़ सादुलपुर के रामबास में 4 पोल के निकट (जीनगर धर्मशाला के सामने) स्थित सिद्धि इलेक्ट्रॉनिक्स में दीपावली के अवसर पर स्कूटी की नई वैरायटी आई है, जो काफी सस्ती और आम आदमी/मध्यम वर्ग के लिए अफॉर्डेबल भी कही जा सकती है।

सिद्धि इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रोपराइटर बलदेव सैनी ने इस बारे में 29 अक्टूबर को धनतेरस को जानकारी देते हुए बताया कि नई स्कूटी की रेंज मात्र 32 हजार रुपए से शुरू होती है। इसके अलावा अन्य वैरायटी के साथ-साथ हर प्रकार की स्कूटी की मरम्मत सार संभाल तथा मेंटेनेंस की सुविधा भी यहां उपलब्ध है।
सारा सेवा ग्रुप से जुड़े बलदेव सैनी के सिद्ध इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए मंगल कामनाएं…
आप सभी की जानकारी के लिए इससे संबंधित वीडियो भी लगाया जा रहा है।