सेवा कार्यों में मददगार बनने वाले तथा ऐसी भावना रखने वाले महानुभावों का दिल से आभार, शुक्रिया, धन्यवाद.

सभी उदारमना सज्जनों व सेवा कार्यों में मददगार बनने वाले तथा ऐसी भावना रखने वाले महानुभावों का दिल से आभार, शुक्रिया, धन्यवाद… आप जनों को आदर सहित पुनः यह भी अवगत करवाना चाहता हूं कि फिलहाल किसी भी कार्य के लिए सहयोग की आवश्यकता नहीं है…🙏🙏

राजगढ़ सादुलपुर में दीपावली पर्व पर चुनिंदा अभावग्रस्त परिवारों के लिए जो कुछ आवश्यकता थी, उसकी पूर्ति हो गई है। इसी प्रकार एक बालिका के उपचार आदि के लिए भी पर्याप्त सहयोग मिल गया है जिसका उपचार चल रहा है तथा हिसार भी जांच करवा दी गई है। उसका ऑपरेशन बताया गया है, उस बारे में दीपावली के बाद विचार विमर्श कर कोई निर्णय किया जाएगा। ऐसे ही जिस बालिका की शादी के लिए सहायता की जरूरत थी, उसकी पूर्ति भी आवश्यकतानुसार हो गई है।
इसलिए सभी का पुनः पुनः आभार व्यक्त करते हुए मंगल कामनाएं प्रेषित करता हूं और माफी चाहते हुए यही कहना चाहता हूं कि जिन सज्जनों की सेवा भावना है एवं उनसे सहयोग नहीं ले पाए पाया – उन्हें प्रभु कृपा से फिर कभी पुण्य कार्यों का मौका मिलेगा।
जिनका सहयोग मिल चुका है वह यथा उपयोग कर लिया जाएगा और जिन्होंने सहयोग भेजने के बात कही हुई है, उनसे यही निवेदन है कि वह सहयोग राशि सामग्री भिजवा दें, ताकि पोस्ट लगाई जा सके। कुछ लोगों का सहयोग आना बाकी है इसलिए अभी तक पोस्ट नहीं लगाई गई है।