राजगढ़ सादुलपुर के कुछ विद्यार्थियों के लिए अध्ययन शुल्क (स्कूल/कॉलेज फीस) की आवश्यकता थी, उसकी फिलहाल पूर्ति हो चुकी है। इसके लिए श्री बिहारी लाल जैन चैरिटेबल ट्रस्ट, कोलकाता/बैंगलोर सहित अन्य सभी उदारमना सज्जनों को बहुत-बहुत धन्यवाद और सभी के लिए मंगल कामनाएं।
कुछ दिन पहले तत्काल फीस की आवश्यकता पड़ी तो श्री बिहारीलाल जैन चैरिटेबल ट्रस्ट के संचालक, बैंगलोर प्रवासी जाने माने समाजसेवी श्री मुरारी लाल जी सरावगी से निवेदन किया गया और साथ ही ट्रस्ट के मुख्य प्रतिनिधि श्री मनोहर गोयल को भी जानकारी दे दी गई। उसके बाद उन विद्यार्थियों के लिए 30000-00 रुपए सीधे कॉलेज/स्कूल के खातों में ट्रस्ट द्वारा भिजवा दिए गए थे।
इसी दौरान बैंगलोर के ही प्रवासी एक मौन सेवाभावी ने भी बालिकाओं की फीस के लिए भावना व्यक्ति की। उनको जानकारी देते ही उनकी ओर से भी 16000-00 रुपए स्कूल खातों में भिजवा दिए गए।
हाल ही में एक बार फिर आवश्यकता पड़ी तो अमेरिका रहने वाले चूरू के एक मौन सेवाभावी सज्जन द्वारा 11000-00 रुपए खाते में भिजवा दिए गए। उनकी भावना के अनुसार संबंधित विद्यार्थियों के गार्जियन के नाम चेक जारी कर दिए गए।
सेवा कार्यों के लिए पर सहयोग भिजवाने वाले हमारे ही मोहल्ले के एक युवा सेवाभावी ने 2100-00 रुपए तथा मुंबई रहने वाले सादुलपुर निवासी श्री राजेश (नोरतमल जी) बोथरा ने भी 2000-00 रुपए स्कूल खाते में जरूरतमंद परिवारों के विद्यार्थियों के लिए भिजवा दिए।
इस प्रकार जिन छात्र छात्राओं के लिए शिक्षण शुल्क की आवश्यकता थी, उसकी एक बार पूर्ति हो गई है। इसके बाद भी और भी आवेदन आए, मगर उनमें से चार परिवार ऐसे हैं जो साधन संपन्न है बस अनावश्यक रूप से फायदा लेना चाहते हैं। इसलिए उनके नाम…? अन्य दो परिवार ऐसे हैं जिनके बारे में जानकारी प्राप्त करनी है और यह काम दशहरे के बाद में किया जा सकेगा । यदि पात्रता हुए तो उनको भी सहयोग दिलवाने का प्रयास किया जाएगा।
Leave a Reply