राजगढ़ सादुलपुर से आज 9 अक्टूबर, बुधवार को निकाली जाएगी मनसा माता पैदल ध्वज यात्रा...
मनसा माता मंदिर सेवा ट्रस्ट, लम्बोर धाम के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण मित्तल (तांबाखेडी वाले) के अनुसार हर बार की भांति इस बार भी राजगढ़ से लम्बोर धाम मनसा माता मंदिर के लिए पैदल ध्वज यात्रा निकाली जाएगी। माता की यह यात्रा 9 अक्टूबर को दोपहर 3-15 बजे नगर पालिका के पास करणी माता मंदिर के आगे से शुरू होगी, जो मुख्य मार्गों और रेलवे स्टेशन होती हुई लम्बोर धाम पहुंचेगी।
बताया गया है कि श्रद्धालुओं को राजगढ़ वापस पहुंचाने के लिए लम्बोर धाम से साधनों की व्यवस्था रहेगी।
Leave a Reply