राजगढ़ सादुलपुर में नवरात्रा पर्व अनुष्ठान 2024

राजगढ़ सादुलपुर में नवरात्रा पर्व 2024 के दौरान व्रत अनुष्ठान करने वाली महिलाओं, बालिकाओं को जो सामग्री उपलब्ध करवाई गई थी, उसका हिसाब 15 अक्टूबर को कंप्लीट कर दिया गया है। इन नौ दिनों में कुल 15300-00 रुपए की विभिन्न प्रकार की सामग्री क्रय की गई, जिसमें फल/सब्जी के अलावा व्रत संबंधी सामग्री तथा मिठाई शामिल रही है। हालांकि इस बार 22 परिवारों को ही लाभान्वित किया जा सकता क्योंकि परिस्थितियों ही ऐसी रही कि समय मिल नहीं पाया, फिर भी जिन लोगों को सामग्री उपलब्ध करवाई गई उन्होंने नवरात्र अनुष्ठान में इसका लाभ उठाया।
इस पुनीत पर्व पर सेवा कार्य के लिए जिन लोगों का सहयोग मिला अथवा जिनके द्वारा पूर्व में सहायता भिजवाई गई, उसका विवरण…
₹. 3100-00 सुमेर जी फगेड़िया की पुण्यतिथि पर लम्बोर बड़ी के उनके परिवार की ओर से श्री कुलवीर फगेड़िया द्वारा,
₹. 3100-00 इंदौर रहने वाले श्री अरिहंत (पुत्र श्री विजय सिंह) कोचर द्वारा अपनी दादी जी के स्वर्ण सीढ़ी समारोह (श्री मानमल भोजराजजी कोचर) में दिए गए,
₹. 3100-00 श्री चिरंजीवी शर्मा द्वारा फ्यूचर पॉइंट एजुकेशन सेंटर के शुभारंभ के उपलक्ष में,
₹. 1100-00 श्रीमती विनीता सत्यनारायण चौहान (बीमा/ इंश्योरेंस वाले) द्वारा
₹. 1100-00 श्रीमती अम्बिका राकेश शर्मा (लोको हनुमान मंदिर वाले) द्वारा,
₹. 500-00 श्री धनंजय जैन, जयपुर द्वारा (मार्फत श्री राकेश शर्मा)
₹. 500-00 श्री दुर्गेश जोशी (जिला मीडिया प्रभारी विप्र फाउंडेशन)
इसके अलावा जो राशि कम रही है उसकी व्यवस्था मेरे पास उपलब्ध थी, क्योंकि जो लोग सहयोग देते हैं उसमें थोड़ी बहुत राशि बचती रहती है।
सभी सहयोगी जनों और उदारमना सज्जनों का दिल से आभार, मां अंबे की कृपा और माताओं बेटियों की मंगल कामनाएं आप सभी के लिए सदैव बनी रहे।।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *