करवा चौथ के पावन पर्व पर राशन सामग्री किट जरूरत मन्द लोगों को भेंट

राजगढ़ सादुलपुर में मोहता चैरिटी ट्रस्ट दिल्ली की ओर से अक्टूबर माह 2024 में भी राशन किट वितरित करवाए गए हैं। यह पुनीत कार्य 20 अक्टूबर को करवा चौथ के पावन पर्व पर सम्पन्न कर दिया गया एवं राशन सामग्री किट जरूरत मन्द लोगों को भेंट कर दिए गए।
इससे पूर्व एक अत्यंत जरूरत मन्द परिवार को विशेष मदद मोहता ट्रस्ट की ओर से प्रदान कर दी गई। पत्रकार साथी भाई मदन मोहन आचार्य एवं विनोद गौतम तथा जनसंपर्क विभाग के जसवंत सिंह जी मेहरड़ा और रामचंद्र के द्वारा संबंधित परिवार को भिजवा दी है। विशेष परिस्थितियों के कारण इस राशन किट में 30 किलो आटा, 5 किलो चीनी, 5 लीटर तेल, 5 किलो चावल, एक एक किलो धनिया, लाल मिर्च व चाय पत्ती, एक एक पाव हल्दी तथा जीरा, 3 किलो दाल, 1 लीटर देसी घी के अलावा पोहे, छोले, बिस्कुट, मैदा, सूजी आदि भी शामिल किया गया।
ट्रस्ट संचालक की भावना के अनुसार तथा वैद्य श्री रमाकान्त शर्मा के निर्देशानुसार यह सेवा कार्य सम्पादित किया जाता है। मोहता चैरिटी ट्रस्ट की ओर से लाभान्वित किया गया जो अभावग्रस्त व वंचित हैं।
उल्लेखनीय है कि अपने पिताश्री श्रीवर्धनजी मोहता के जन्मदिन पर भी अंशुमानजी मोहता ने 11 हजार रुपए कीमत की राशन सामग्री किट दिलवाते हुए इस सेवा कार्य की शुरुआत की गई, जो जारी है।
स्व. सूरजमलजी मोहता के परिवार व उनके वंशज सेवाभावी उद्योगपति अंशुमान जी मोहता का हार्दिक आभार व मंगल भावनाएं..