राजगढ़ सादुलपुर के निकटवर्ती गांव ढंढ़ाल लेखु में 24 अक्टूबर की देर रात्रि को पिकअप चोरी की वारदात हुई है। राकेश मेघवाल नामक ग्रामीण की पिकअप HR 61 C 5505 उनके घर के आगे खड़ी थी जिसे आधी रात के बाद कोई अज्ञात चोर उड़ा कर ले गया।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना रात को 12-00 बजे से 4-00 के मध्य होने की आशंका है। रात्रि को 11-30 बजे बाद तक घर वाले जाग रहे थे। उस समय परिवार की बेटी परीक्षा देकर लौटी थी, उसके बाद यह वारदात हुई है। इस बारे में राजगढ़ पुलिस थाने में भी सूचना दे दी गई है।
Leave a Reply